सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं ऑनलाइन शिक्षा : महत्व एवं उपयोगिता

Authors

  • डॉ. दीपक

Abstract

विश्व तीव्र गति से बदल रहा है और इसके विभिन्न क्षेत्र इस परिवर्तन से प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र भी इन परिवर्तनों से अछूता नहीं है और पहले से कहीं अधिक तेजी से बदल रहा है। विभिन्न डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म के विकास का शैक्षिक दृष्टिकोण और रणनीतियों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा हैय और अंततः पारंपरिक शिक्षण विधियों को पीछे की सीट पर रख दिया है। वे प्रतिदिन सीखने की प्रक्रिया में नए आयाम जोड़ रहे हैं। इसलिए, समकालीन समय में शिक्षा एक स्कूल की भौतिक कक्षाओं में पारंपरिक चाक और बात पद्धति तक सीमित नहीं है। यह बहुत आगे बढ़ गई है और अपने दर्शन, दृष्टिकोण और शैक्षणिक रणनीतियों में विकसित हुई है। डिजिटल मीडिया शिक्षा में मल्टी-मीडिया के सबसे महत्त्वपूर्ण और हालिया आयामों में से एक है। इसने शिक्षा को प्रकृति में अधिक सुलभ, न्यायसंगत और गुणात्मक बनाने में मदद की है। यह अब परिवर्तन का वाहक है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन आदि जैसे विभिन्न डिजिटल टूल और प्लेटफॉर्म ने सभी उम्र के लोगों को सुविधा प्रदान की है और विभिन्न सामाजिक समूहों में अपने विचारों को साझा करने और वस्तुतः सामाजिकीकरण करने में उनकी मदद की है। ये नवीनतम प्रौद्योगिकियाँ बाजार में रोजगार के अवसरों को भी बदल रही हैं। नौकरियों की प्रकृति में तेजी से बदलाव को ध्यान में रखते हुए, नौकरी उद्योग की भविष्य की माँगों को पूरा करने के लिए नए कौशल और समझ की आवश्यकता होगी। अतः प्रस्तुत शोधपत्र अत्यंत प्रासंगिक है जो इस बात के लिए प्रेरित करता है कि शैक्षणिक संस्थान छात्रों के बीच महत्त्वपूर्ण सोच, नवाचार, सहयोग और समस्या समाधान के लक्षण प्रदान करने के लिए सीखने की प्रक्रिया में डिजिटलीकरण को शामिल करें।
बीज शब्द- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म, शैक्षिक दृष्टिकोण, महत्व एवं उपयोगिता।

Additional Files

Published

30-06-2023

How to Cite

डॉ. दीपक. (2023). सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं ऑनलाइन शिक्षा : महत्व एवं उपयोगिता. Ldealistic Journal of Advanced Research in Progressive Spectrums (IJARPS) eISSN– 2583-6986, 2(06), 1–12. Retrieved from https://journal.ijarps.org/index.php/IJARPS/article/view/32

Issue

Section

Research Paper