डिजिटल टेक्नोलॉजीः षिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति! एक अवलोकन

Authors

  • डॉ0 दीपक सिंह

Abstract

आज जब वैष्वीकरण की बात करते हैं तो जहन में तकनीक (टेक्नोलॉजी) षब्द अनायास ही आ जाता है। आज का विष्व यदि एक दूसरे से नजदीक से जुड़ा है उसका सबसे सुगम कारक डिजिटल क्रांति है जिसका लगातार परिवर्द्धन होता आ रहा है। एक समय था जब एक क्षेत्र के लोग दूसरे क्षेत्र के लोगों से संस्कृति, सभ्यता, जीवनपद्धति से अनजान थे एवं किस्से कहानियों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते थे तथा लोगों को यह जानकर अचम्भा होता था कि दुनिया में लोगों का खान-पान, पहनावा, संस्कृति, बोलचाल इतना अलग-अलग है। समय की धारा बहती गई एवं टीवी/रेडियो का आविश्कार हुआ तो लोगों को इसके माध्यम से नित नई-नई जानकारी प्राप्त होने लगी और लोगों को लगा कि अब दुनिया की सारी खबरें उन तक आने लगीं लेकिन विकास की धारा लगातार बढ़ती गई एवं मोबाईल कम्प्यूटर के माध्यम से लोग और नजदीक आने लगे एवं जानकारियों का आदान-प्रदान त्वरित गति से होने लगा जिससे लोगों की वैष्विक क्षमता का विकास तेजी से होने लगा एवं लोगों में सीखने की भावना का विकास होने लगा तथा मस्तिश्क में आविश्कार की भावना घर करने लगी जिससे तमाम नए-नए प्लेटफार्म का विकास सम्भव हुआ। आज लोगों के पास मोबाइल है जिससे दुनिया भर की जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है चाहे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विट्र या अन्य माध्यम हों।
चिकित्सा के क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से असाध्य रोगों का इलाज बिना खतरे के होने लगे एवं विष्व के जाने माने डॉक्टरों से सलाह-मषविरा के द्वारा इलाज आसान हो गया।
मुख्य बिन्दु- डिजिटल टेक्नोलॉजी, षैक्षिक क्षेत्र, अभूतपूर्व क्रांति एवं अवलोकन।

Additional Files

Published

28-02-2023

How to Cite

डॉ0 दीपक सिंह. (2023). डिजिटल टेक्नोलॉजीः षिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति! एक अवलोकन. Ldealistic Journal of Advanced Research in Progressive Spectrums (IJARPS) eISSN– 2583-6986, 2(2), 11–12. Retrieved from https://journal.ijarps.org/index.php/IJARPS/article/view/51

Issue

Section

Research Paper