वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कौशल विकास में मुक्त शैक्षिक संसाधनों (ओ0ई0आर0) की भूमिका : एक अध्ययन
Abstract
अमृत काल में युवा शक्ति हमारे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक है। उनके शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, रोजगार सृजन, अनुसंधान विकास एवं डिजिटल बुनियादि ढाचे को प्रोत्साहित करने के लिए वर्तमान (2023-24 के) बजट में उच्च शिक्षा के लिए रू0 44904.62 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुक्त शैक्षिक संसाधनों (व्म्त्) युवाओं या शिक्षार्थियों को उनके वित्तीय स्थिति की परवाह किए बिना उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधनों तक पहुँच प्रदान करते है। यह पाठ्य पुस्तकों और अन्य पाठ्यचर्या सामग्री की लागत को शून्य करके जनसांख्यिकीय विभाजन को पाटने एवं कौशल विकास करने में बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहे है। इसका विकास और प्रचार अक्सर वैकल्पिक उच उन्नत शैक्षिक प्रतिमान प्रदान करने की इच्छा से प्रेरित होता है। यह सीखने का अवसर एवं अनुसंधान सामग्री प्रदान करता है जो खुले लाइसेंस के तहत जारी किए गए है और बिना किसी लागत के उपयोग करने की अनुमति देते है। वंचित समुदायों के लिए यह विशेष महत्वपूर्ण है जिनके पास पारंपरिक शैक्षिक संसाधनों तक पहुँच की कमी होती है। ऐसे शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामाग्री उपलब्ध कराकर किसी भी क्षेत्र में नया प्रतिमान बनाने व कौशल विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रयासरत है।
मुख्य शब्द- कौशल विकास, ओ0ई0आर0, जनसांख्यिकीय लाभांश, अनुसंधान, ऑनलाइन शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा आदि।
Additional Files
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2022 IJARPS.ORG
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.