आधुनिक शिक्षा में अधिगम कौशल को बढ़ाना: रणनीतियाँ, चुनौतियाँ, प्रभाव और परिणाम

Authors

  • आकांक्षा सिंह

Abstract

आधुनिक शिक्षा प्रणाली में छात्रों के अधिगम कौशल को बेहतर बनाना एक प्राथमिक आवश्यकता बन गई है। तकनीकी के प्रसार, शिक्षण विधियों में बदलाव और जीवन भर सीखनें की आवश्यकता ने इन कौशलों की अहमियत को बढ़ा दिया है। अधिगम कौशल जिन्हें ‘‘सीखने के लिये सीखना’’ भी कहा जाता है, आधुनिक शिक्षा में आवश्यक उपकरण है। जो छात्रों को ज्ञान प्राप्त करनें, उसे संसाधित करनें और प्रभावी ढं़ग से लागू करनें में सहायता करते है। 21वीं सदी में जहा ज्ञान तेजी से फैल रहा है और निरन्तर विकसित हो रहा है, वहां मजबूत अधिगम कौशल विकसित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। यह शोधपत्र अधिगम कौशलों को बेहतर बनानें की रणनीतियों सामनें आने वाली चुनौतियों, उनके प्रभाव और इन पहलों के परिणामों की गहराई से जांच करता है। इसका का उद्वेश्य ऐसे विद्यार्थियों का निमार्ण करना है जो 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार सक्षम और आत्मनिर्भर हों।
मुख्य शब्द- आधुनिक शिक्षा, अधिगम कौशल, रणनीतियाँ, चुनौतियाँ, प्रभाव, परिणाम

Additional Files

Published

31-07-2025

How to Cite

आकांक्षा सिंह. (2025). आधुनिक शिक्षा में अधिगम कौशल को बढ़ाना: रणनीतियाँ, चुनौतियाँ, प्रभाव और परिणाम. Ldealistic Journal of Advanced Research in Progressive Spectrums (IJARPS) eISSN– 2583-6986, 4(07), 78–82. Retrieved from https://journal.ijarps.org/index.php/IJARPS/article/view/860

Issue

Section

Research Paper