ऑनलाइन शिक्षा: विकास एवं उपयोगिता
Abstract
ऑनलाइन शिक्षा आधुनिक तकनीकी विकास का एक प्रभावी परिणाम है, जिसने शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को नए आयाम प्रदान किए हैं। डिजिटल उपकरणों, इंटरनेट कनेक्टिविटी और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के विस्तार ने शिक्षा को स्थान और समय की सीमाओं से मुक्त कर दिया है। कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा का उपयोग व्यापक रूप से बढ़ा, जिससे इसकी प्रासंगिकता और विश्वसनीयता सिद्ध हुई। ऑनलाइन माध्यम में वीडियो लेक्चर, वर्चुअल क्लासरूम, ई-कंटेंट, डव्व्ब्ेए स्डै तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित शिक्षण साधनों ने शिक्षार्थियों को लचीली, सुलभ और किफायती शिक्षा प्रदान की है। हालांकि डिजिटल विभाजन, तकनीकी कौशल की कमी, नेटवर्क सीमाएँ और शिक्षक-विद्यार्थी संवाद की कमी जैसी चुनौतियाँ भी विद्यमान हैं। इसके बावजूद ऑनलाइन शिक्षा भविष्य में शिक्षा प्रणाली का एक अभिन्न अंग बनकर उभर रही है, जो गुणवत्ता, नवाचार और समावेशिता को बढ़ावा देने में सक्षम है।
मुख्य शब्द- ऑनलाइन शिक्षा, ई-लर्निंग, डिजिटल शिक्षण, वर्चुअल क्लासरूम, तकनीकी विकास, डिजिटल विभाजन, लचीला शिक्षण, शिक्षा में नवाचार
Additional Files
Published
How to Cite
Issue
Section
License

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.