महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और ग्रामीण विकास (2005-2023)

Authors

  • डा0 मनोज कुमार अवस्थी

Abstract

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जिसे 2005 में अधिनियमित किया गया, भारत सरकार की एक ऐतिहासिक योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में आजीविका सुरक्षा प्रदान करना है। इस शोध में वर्ष 2005 से 2023 तक की अवधि में MGNREGA के माध्यम से ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं जैसे आय वृद्धि, रोजगार सृजन, सामाजिक समावेशन, महिला सशक्तिकरण, तथा बुनियादी ढांचे के विकास का विश्लेषण किया गया है। यह शोध आंकड़ों, केस स्टडीज़, नीति विश्लेषण और साक्षात्कारों के माध्यम से यह दिखाता है कि किस प्रकार MGNREGA ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थायित्व प्रदान किया है और ग्रामीण असमानताओं को कम करने में योगदान दिया है। साथ ही, इसमें उन चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला गया है जिनका सामना योजना को कार्यान्वयन में करना पड़ा। शोध का निष्कर्ष यह है कि यदि पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीकी समावेशन को और मज़बूत किया जाए, तो डळछत्म्ळ। भारत के ग्रामीण विकास की रीढ़ बन सकती है।
कीवर्ड्स- MGNREGA, ग्रामीण विकास, आजीविका सुरक्षा, रोजगार गारंटी, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समावेशन, नीति विश्लेषण, भारत सरकार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, विकास योजनाएँ मनरेगा

Additional Files

Published

30-06-2023

How to Cite

डा0 मनोज कुमार अवस्थी. (2023). महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और ग्रामीण विकास (2005-2023). Ldealistic Journal of Advanced Research in Progressive Spectrums (IJARPS) eISSN– 2583-6986, 2(06), 83–101. Retrieved from https://journal.ijarps.org/index.php/IJARPS/article/view/707

Issue

Section

Research Paper